Latest
उत्तराखंड में शासन ने चिकित्सा विभाग में किए बंपर तबादले, देखें आदेश…
Uttarakhand Live June 5, 2022
देहरादूनः उत्तराखंड में शासन ने चिकित्सा विभाग में बंपर तबादले किए हैं। साथ ही कई प्रधान सहायकों का प्रमोशन किया गया है। उनकी तैनाती का आदेश जारी हो गया है। चयनित अधिकारियों को जारी की गई लिस्ट के अनुसार नवीन तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण के आदेश दिए गए है। आदेश में लिखा है कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागान्र्न्तगत लिपिक संवर्ग में वेतनमान 35400-12400, पे-मैट्रिक्स लेवल-06 के पद पर मौलिक रूप से कार्यरत निम्नांकित प्रधान सहायकों को विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर प्रमोशन दिया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रधान सहायकों को विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर नियमित चयनोपरान्त प्रशासनिक अधिकारी, वेतनमान ₹ 44900-142400 पे मैट्रिक्स लेवल-08 के रिक्त पदों पर तैनाती दी गई है।
Video Ad

Top