logo
Latest

विश्व पर्यावरण दिवस : एनए कल्चरल सोसाईटी ने स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर पर पौधारोपण किया व पौधों का लंगर लगाया


चण्डीगढ़ : आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गैर सरकारी संस्था एनए कल्चरल सोसाईटी द्वारा सेक्टर 26  स्थित स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर चौक पर पौधों का लंगर लगा कर आते-जाते वाहन चालकों व राहगीरों को सैकड़ों की तादाद में पौधे व बीज बांटे। इसके अलावा टॉवर स्थल पर विभिन्न किस्म के पौधों का पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर एनए कल्चरल सोसाईटी की अध्यक्ष निखार, पायल, शैली तनेजा, अनीता मिड्ढा व स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर की निर्माता कंपनी पॉयस एयर (प्रा.) लि. के निदेशक नितिन अहलूवालिया भी यहाँ मौजूद रहे।
विश्व
उल्लेखनीय है कि शहर के सबसे व्यस्त सेक्टर 26 के ट्रांसपोर्ट चौक पर स्थित, यह एयर प्यूरीफायर टॉवर 25 मीटर ऊंचा है तथा ये प्रतिदिन आसपास के वातावरण की 3.88 करोड़ क्यूबिक फीट हवा को साफ करने में सक्षम है। इस टॉवर का निर्माण चण्डीगढ़ पॉल्यूशन कण्ट्रोल कमेटी (सीपीसीसी) के सहयोग से पॉयस एयर (प्रा.) लि. ने किया है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top