logo
Latest

12 ग्राम पंचायतों को मिला स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अवार्ड


देहरादून : मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान द्वारा आज विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अन्तर्गत जनपद में जनसंख्या श्रेणी के स्व-मूल्यांकन एवं सहकर्मी सत्यापन के आधार पर चयनित श्रेष्ठ 12 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधान एवं अधिकारी कर्मचारियों को स्वचछता की शपथ दिलाई। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत इस वर्ष की मुख्य थीम ‘‘ कचरा मुक्त भारत’’ को लेकर विगत 02 नवम्बर 2022 से कार्यक्रम गतिमान है जो 02 अक्टूबर 2023 तक संचालित होंगे।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने कहा कि आज स्वच्छता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करनी वाली 12 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानो को अवार्ड दिया गया। उनके कहा कि इससे अन्य ग्राम पंचायतें भी अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित होंगी तथा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करेंगी। उन्होंने कहा जनपद में स्वजल भी विभाग की टीम प्रयास कर रही है, तथा समय पर ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है तथा विकासखण्डों में कूड़ा उठान हेतु वाहन दिए गए है। उन्होंने अपेक्षा की है आगे भी अच्छा कार्य होगा। इन ग्राम पंचायतों की तर्ज पर अन्य ग्राम पंचायतें भी अच्छा कार्य करने को प्रेरित होंगी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रायगी, रतन सिंह चौहान, ग्राम प्रधान सुजऊ सुनिता जोशी (चकराता), ग्राम प्रधान चिटटाड़ सुरमा देवी, ग्राम प्रधान झूसो बाकरौ अनिल तोमर (कालसी), ग्राम प्रधान डाकपत्थर मंजू मोघा, ग्राम प्रधान अंबाड़ी माधुरी (विकासनगर), ग्राम प्रधान खदरी खड़कमाफ संगीता, ग्राम प्रधान रानीपोखरी ग्रान्ट सुधीर रतूड़ी, ग्राम प्रधान बड़कोट सरिता (डोईवाला),ग्राम प्रधान तिलवाड़ी पूर्णिमा नेगी, ग्राम प्रधान भगवानपुर जुलौ दीपक जोश्ी, ग्राम प्रधान रामपुर भाववाला रमा थापा को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधि0अभि पेयजल निगम कंचन रावत, एडीओ राकेश शर्मा,मनोज कुमार, अनिल कुमार, विशाल तोमर, प्रमेश रावत, मनोज चौहान, स्वजल की समस्त टीम एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top