Latest
16 वर्षीय बालक ने खुद को मारी गोली।
Uttarakhand Live July 31, 2023
जिला प्रशासन ने रैफर किया एम्स ऋषिकेश।
ऋषिकेश/उत्तराखण्ड लाइव:जिला मुख्यालय पौड़ी में शहर के एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले 16वर्षीय बच्चे ने खुद को अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। आनन—फानन में बच्चे को एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया।
पौड़ी मुख्यालय सेंट थॉमस में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला 16 वर्षीय लड़का घर में कमरा बंद कर अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खेल रहा था। तभी अनजाने से उसके हाथ से ट्रिगर दबा और फायर हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही परिजन कमरे की ओर दौड़े जहॉ लड़का जमीन पर खून से लतपत पड़ा था। चीख—पुकार के बीच आनन—फानन में बच्चे को जिला अस्पताल पौड़ी इलाज के लिए लाए। लेकिन युवक की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान द्वारा युवक को हायर सेंटर भेजने के लिए चॉपर की व्यवस्था की। मगर देहरादून में मौसम खराब होने के कारण चौपर नहीं उड़ पाया। जिसके बाद युवक को एंबुलेंस के माध्यम से ही हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है। जहॉ बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
Video Ad

Top