logo
Latest

रक्तदान व पौधारोपण कार्यक्रम में 30 ने किया खूनदान व 100 पौधे रौपे गए


चण्डीगढ़ : रेसिडेंट्स वेलफेयर कमेटी, सेक्टर 27 ने जीएमसीएच, सेक्टर 32 के डॉक्टरों की टीम के सहयोग से स्टाइलो फोटोज़ के साथ मिलकर रक्तदान शिविर और एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान का सेक्टर 27 स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजन किया, जिसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 45 चंडीगढ़ के 1996 बैच के विद्यार्थियों और शिक्षकों, साहिब कैटरर्स, मनोज मेडिकल हॉल, टेकक्रिएटिव्स व हर्ष एस्टेट का भी सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर रेसिडेंट्स वेलफेयर कमेटी, सेक्टर 27 की अध्यक्ष शिखा

निझावन,आशीष, मुकेश वी. भारद्वाज, मनोज कुमार, राधा किशन, नरेंद्र निझावन, जसजोत अलमस्त, करुणा अरोड़ा, अशोक कुमार और हरीश कुमार आदि भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और प्रतिभागियों द्वारा लगभग 100 पौधे लगाए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि एरिया पार्षद हरप्रीत कौर बबला, गेस्ट ऑफ़ ओनर पूर्व पार्षद देविंदर सिंह बबला, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिखा निझावन और विशेष अतिथि श्रीमती लवलीन कौर को भी सम्मानित किया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top