श्रीनगर गढ़वाल के घाट पर दल—दल में फंसा बच्च, अस्पताल ले जाते हुए तोड़ा दम।
गढ़वाल/उत्तराखण्ड लाइव: श्रीनगर गढ़वाल में 7 साल का बच्चा दल—दल में फंस कर मर गया। घर में बच्चे की मौत से कोहराम मचा हुआ है। बच्चे के पिता गढ़वाल विश्वविद्यालय में कर्मचारी है। 7 साल का अभिषेक खेलने के लिए शारदा घाट की तरफ गया था। खेलते-खेलते वह दलदल की ओर चला गया। जहां पैर फिसलने के कारण अभिषेक दलदल में गिर गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची। कई घंटों की जद्दोजहद के बाद जेसीबी के जरिए अभिषेक को दलदल से बाहर निकाला गया। जिसके बाद अभिषेक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पहंचते-पहुंचते अभिषेक ने दम तोड़ दिया।
अभिषेक की मौत की खबर के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। अभिषेक के पिता ओम प्रकाश गढ़वाल विवि के कर्मचारी हैं। उनका घर श्रीनगर के टम्टा मोहल्ले में है। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर मजरी नेगी ने बताया कि जेसीबी की मदद से बच्चे को दलदल से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई।
Video Ad
