Latest
दुर्घटना: खड़े ट्रक पर पिकअप ने मारी टक्कर,तीन बुरी तरह घायल,,
Uttarakhand Live April 14, 2022
गढ़वाल। कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन ट्रक के पीछे ही फंस गया।
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में तीन लोग सवार थे, जो घायल हो गए। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिये बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 4.45 बजे पिकअप वाहन संख्या UK07CD0283 ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप सवार तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है।
Video Ad

Top