हादसा : होली का रंग छुड़ाने बाथरूम में गया था कपल,ऐसी घटना घटी की फैल गई सनसनी।
Crime: रंग छुड़ाने बाथरूम में गए दंपति,दहलीज पर थी मौत,फ़िर चारों ओर फैली सनसनी।
ब्यूरो/ उत्तराखंड लाइव: हरियाणा के करनाल से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है।
करनाल के घरौंडा में एक कपल की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई।
मृतक गौरव और शिल्पी की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। शुक्रवार को होली का त्योहार मनाने के बाद दोनों बाथरूम में गए तो गैस लीक के कारण हादसा हो गया।
देर रात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों का शनिवार को करनाल में ही पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
परिवार के सदस्य योगेश कुमार ने बताया कि मेरे पास फोन गया था कि चचेरे भाई बाथरूम में बेसुध पड़े हैं।
फोन के बाद वह घर पर आया तो गांव के डॉक्टर के पास चेक करवाया। इसके बाद उन्हें पानीपत के निजी हॉस्पिटल में उन्हें ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मना कर दिया।
फिर हम घरौंडा के सरकारी हॉस्पिटल में लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Video Ad
