logo
Latest

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी, ये अधिकारी हुए सस्पेंड…


देहरादून- उत्तराखंड में धामी सरकार एक्शन मोड में हैं। भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में अब एक और अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। बताया जा रहा है कि सूर्यधार बैराज योजना निर्माण के कार्य अवधि के दौरान कार्यरत सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह को सस्पेंड कर दिया है । जिसके आदेश जारी किए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शासन द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि सूर्यधार बैराज योजना निर्माण कार्य के अवधि के दौरान कार्यरत डी०के०सिंह, अधिशासी अभियन्ता, सिचाई खण्ड देहरादून द्वारा सूर्यधार बैराज योजना निर्माण कार्यों में पाई गई वित्तीय अनियमितता के दृष्टिगत शासन के पत्र संख्या-1 /52673 / 2022 -20523 IRRIT ESTB/8/11/2022 के द्वारा जीवन चन्द्र जोशी, निदेशक, प्रशिक्षण सेंटर फॉर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन फाइनेशियल एडमिनिस्ट्रेशन की अध्यक्षता में त्रि-सदस्य समिति का गठन किया गया।

आगे लिखा है कि जिसके क्रम में जाँच समिति द्वारा अपने पत्रांक- 77 / सूर्यधार बैराज / जाच / 2022-23 दिनांक 20 सितम्बर 2022 के द्वारा जांच आख्या उपलब्ध कराई गई है। चूंकि उक्त जाँच आख्या के आधार पर डी0के0 सिंह, तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता, सिचाई खण्ड देहरादून के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित (Contemplated) है एवं जिन्हें जांचोपरान्त बृहद् दण्ड दिया जा सकता है।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top