logo
Latest

साल भर बाद भी अंकिता को इंसाफ नहीं मिला, लोग कर रहे न्याय की मांग।


राज्य के विभिन्न शहरों में सड़कों पर उतरे लोग।
ऋषिकेश,उत्तराखण्ड लाइव: साल भर बीत गया लेकिन पहाड़ की बेटी अंकिता को इंसाफ अभी तक नहीं मिला। सोमवार को राज्य के विभिन्न शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में कैंडल मार्च निकाल अंकिता के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग लोग करते दिखे।

18 सितंबर वर्ष 2022 को बेटी अंकिता भंडारी की वंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दोस्तों ने हत्या कर दी। जिसके बाद हत्यारों ने मामले को दफ्न करने की कोशिश भी की। लेकिन मामले का खुलासा होने पर पुलकित आर्य और उसके दो साथियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर दिया।

 

 


वहीं इस मामले में किसी बड़े वीआईपी का नाम भी सामने आता रहा लेकिन आज तक उस नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। मामले में धाद संस्था द्वारा अपने घरों में दिए जलाकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। वहीं देहरादून की सड़कों पर लोग मोमबत्ती जलाकर अंकिता के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग करते दिखे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top