logo
Latest

नियुक्ति: उत्तप्रदेश पुलिस महानिदेशक के लिए योगी का मंथन, गोयल हो सकते हैं, पढिये,,


लखनऊ। कल शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल को उनके पद से हटाते हुए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर तैनात कर दिया गया है। अब नए डीजीपी के लिए 5 नाम चर्चा में है।

वैसे तो यूपी सरकार 3 आईपीएस अफसरों का नाम केंद्र सरकार को भेजेगी और वही से उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी क्या होगा लेकिन 1988 बैच के आईपीएस अफसर और डीजी जेल का दायित्व संभाल रहे आनंद कुमार का नाम भी उनकी अपराधियों के खिलाफ सख़्त कार्यशैली को लेकर नए डीजीपी के लिए चल रहा है।

गौरतलब है कि मुकुल गोयल के डीजीपी पद से हटने के बाद सरकार के गलियारों में 1987 और 1988 बैच के 5 आईपीएस अफसरों के नाम गूंज रहे हैं। इनमें से आरपी सिंह, डीएस चौहान, राजकुमार विश्वकर्मा और आनंद कुमार के नाम प्रमुख है। इन सब में आनंद कुमार को इस रेस में इसलिए भी आगे माना जा रहा है क्योंकि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के खिलाफ चल रहे मिशन की मंशा में फिट बैठते हैं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top