logo
Latest

भाजपा के रहते चंडीगढ़ वासियों की सभी समस्याओं का निवारण होगा: अरूण सूद


चंडीगढ़ : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद आज चंडीगढ़ वासियों की कुछ समस्याओं को लेकर प्रशासक के स्लाहकार धर्मपाल से मिले। उनके साथमनोनीत पर्षद सतिंदर सिद्धू भी सलाहकार से उनके आवास पर मिले। लीज अधिनियम और संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम के अनुसार घरों के पट्टे के मुद्दे और स्वामित्व के हस्तांतरण के संबंध में बात की। स्लाहकर ने इसे पूरा कराने का आश्वासन दिया।

बुडैल और चार तरफा बुडैल के एडविकेट मोहन सिंह राणा भी चंडीगढ़ से एयरपोर्ट तक जाने वाली नई सड़क के लिए पार्शियल एक्वायर की जाने वाली जमीन की शिकायत को लेकर मिले, जिस पर सलाहकार ने आश्वासन दिया के जमीन पूरी एक्वायर की जाएगी और कलेक्टर रेट के हिसाब से पैसा भी मिलेगा,और किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा। चंडीगढ़ के एडेड प्राइवेट कॉलेजेस की नॉन टीचिंग स्टाफ एसिकस्शन के सदस्य भी साथ में मिले , जिनकी मांग थी के उनको भी छठा पे कमीशन के हिसाब से वेतन दिया जाए, इस मांग पर भी स्लाहकर ने स्करतमक आश्वासन दिया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top