logo
Latest

उत्तरकाशी में आया एवलांच, 7 के शव बरामद, 20 से ज्यादा लापता…


Uttarakhand News: उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर आ रही है। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन हो गया है। बताया जा रहा है कि जिसकी चपेट में 40 पर्वतारोहियों का दल आ गया है। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है। अभी तक 7 शव बरामद कर लिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नीम के 40 प्रशिक्षुओं का दल द्रोपदी का डंडा-2 पर गए थे। इस दौरान दल मंगलवार 4 अक्टूबर 2022 की सुबह एवलांच की चपेट में आ गया है। एवलांच के बाद जो सूचना आ रही है उसके अनुसार 6 से 7 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है 8 लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है और तकरीबन 25 लोग मिसिंग बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बचाव और राहत कार्यों के लिए IAF ने 2 चीता हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं, अन्य सभी हेलिकॉप्टरों के बेड़े को किसी भी अन्य आवश्यकता के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। फंसे लोगों को निकालने के लिए निम रेस्क्यू अभियान चला रहा है। घटनास्थल पर निम के पास दो सेटालाईट फोन मौजूद हैं। रेस्क्यू अभियान के लिए निम के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय किया जा रहा है।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top