logo
Latest

एएचडब्ल्यूसी-37 में आयुष हेल्थ मेला आयोजित


चण्डीगढ़ : सेवा पखवाड़ा के तहत आज सेक्टर 37 स्थित एएचडब्ल्यूसी में आयुष हेल्थ मेला का आयोजन किया गया। एएचडब्ल्यूसी-37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला की देखरेख में किए गए इस कार्यक्रम में पार्षद गुरबक्श रावत, समाजसेवी प्रदीप शर्मा व आरडब्ल्यूए, सेक्टर 15 के अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा एवं अटवाल मुख्य अतिथि थे।

इन सभी ने आयुष एवं सेवा पखवाड़ा के बारे में अपने विचार उपस्थित जनों के समक्ष रखे। डॉ. राजीव कपिला ने आयुर्वेद व डॉ. पंकज कौल ने होम्योपैथी उपचारों के बारे में सभी को जागरूक किया जबकि सुश्री पूजा ने योग के लाभों से अवगत कराया। इस अवसर पर मुफ्त चिकित्सा परामर्श दिया गया व दवाइयां वितरित की गईं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top