logo
Latest

Big breaking : रोडवेज का हुआ ब्रेक फेल, दो कारों को मारी टक्कर, मची अफरा-तफरी।


कुमांऊ/उत्तराखंड लाइव: हल्द्वानी शहर के मंगल पड़ाव इलाके में उत्तर प्रदेश रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। इससे बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। साथ ही बाजार में भी माहौल गहगहमी का हो गया। बस ने इस दौरान दो कारों को भी टक्कर मार दी।

हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कारों को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार यूपी रोडवेज की मुरादाबाद डिपो की बस के मंगल पड़ाव चैराह पर फेल हो गए।

ब्रेक फेल होने के बाद बस ने दो कारों को जबर्दस्त टक्कर मार दी। किसी तरह बस रूकी तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

रोडवेज बस की टक्कर के बाद नैनीताल रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बस को साइड कराया।

इस दौरान यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस ने यातायात रूट डाइवर्ट भी किया। टक्कर के बाद लगभग 45 मिनट तक सड़क पर जाम लगा रहा। होली त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में भी भारी भीड़ थी।

ऐसे में नैनीताल रोड पर घंटों जाम लगा रहा। गनीमत यह रही कि चालक की सूझबूझ और दो कारों से टकराने के बाद बस रूक गई। बस में बैठी सवारियों में भी इस दौरान अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top