logo
Latest

Big breaking: ऋषिकेश में डूबे पुत्र की तलाश sdrf की सफ़ल, पिता के लिए रेस्क्यू जारी


ऋषिकेश। चीला शक्ति नहर में पिता पुत्र के डूबे होने की आशंका पर SDRF ढालवाला का रेस्क्यू आज भी बैराज में जारी था। जिसमे आज काफी समय बाद SDRFटीम ने बच्चे (राघव) (3) के शव को बरामद कर लिया है।

आपको बता दें कि बीते दिनों भरत विहार में रहने वाले एक युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने तीन साल के बेटे के साथ चीला शक्ति नहर में कार उतार दी थी। पुलिस की सूचना पर आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया है। पिता पुत्र का अब तक कहीं अता पता नहीं लग पा रहा था। लगातार सर्चिंग अभियान में जुटी SDRF की टीम ने आज बच्चे के शव को ढूंढ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है,जबकि पिता अर्चित बंसल (33) की सर्चिंग के लिए अभियान जारी है।

SDRF इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि नहर का जल स्तर अधिक होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। बहरहाल रेस्क्यू के लिए तीन राफ्ट और डीप डाइविंग टीम को नहर में उतारा गया है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top