Latest
श्री परम पूज्य आत्माराम जी महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित
Uttarakhand Live
September 18, 2024
डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) श्री परम पूज्य आचार्य आत्माराम जी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर एसएस जैन स्कूल डेराबस्सी में तीसरा रक्तदान शिविर लगाया गया । जैन सभा और श्री महावीर जैन युवक मंडल द्वारा आयोजित इस शिविर में 70 लोगों ने खून दान किया, युवक मंडल के प्रधान विशाल जैन एवं मंत्री सिद्धार्थ जैन अध्यक्ष सही जैन ने कार्यकाल संभाला. इस मौके पर मुख्य अतिथि विमल चोपड़ा ने रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि रक्तदान महादान है इससे कीमती जानें बचाई जा सकती है।
इस मौके पर सभा के प्रधान अश्विनी जैन, प्रिंस जैन, संजय जैन ,राजेश जैन, चिराग जैन, सार्थक जैन, बंटी जैन, अमन जैन, अंकुश, तरुण जैन , दीपांशु जैन, रोहित जैन, दीपक जैन व अन्य मौजूद थे
Video Ad
Ads
Top