logo
Latest

Breaking: यात्री के सिर पर गिरा बोल्डर, हालत गंभीर, एयर लिफ्ट से एम्स भर्ती…


रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को हर संभव स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं तत्परता के साथ उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है। ताकि किसी भी तीर्थ यात्री का स्वास्थ्य खराब होने के साथ ही उनके साथ किसी तरह की दुर्घटना होने पर उन्हें तत्काल स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा सके।

गुरुवार को केदारनाथ धाम जा रहा रायगढ़ (छत्तीसगढ़) निवासी 62 वर्षीय तीर्थ यात्री के सिर पर अचानक से पहाड़ी से पत्थर गिर गया। तीर्थ यात्री के सिर पर पत्थर लगने से वह घायल हो गया और उसके साथी उसे एसएडी गौरीकुंड लाए। जहां उसके सिर पर लगी चोट का प्राथमिक उपचार किया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल तीर्थ यात्री को 108 एंबुलेंस से सोनप्रयाग तक लाया गया। जहां पर यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल उसे एम्स ऋषिकेश के लिए एअर लिफ्ट किया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top