Latest
ब्रेकिंग: दिल्ली अरविंद केजरीवाल को उत्तराखंड से फिर करारा झटका, पढिये…
Uttarakhand Live June 14, 2022
देहरादूनः दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल को उत्तराखंड से एक बार फिर झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष पद व पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
आप के केंद्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के साथ खुद को असहज महसूस कर रहे हैं इसलिए वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं। इससे पूर्व विधानसभा चुनावों में पार्टी के मुख्यमंत्री दावेदार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने भी 18 मई को पार्टी से इस्तीफ दिया था।
आम आदमी पार्टी ने काशीपुर निवासी दीपक बाली को विधानसभा चुनावों में बेहतर परिणाम न आने के बाद पार्टी की कमान सौंपी गई थी ताकि निकाय चुनाव में वह बेहतर प्रदर्शन कर सके।
Video Ad

Top