logo
Latest

ब्रेकिंग: ट्रेन का सफर करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए, पढिए…


नई दिल्ली। देश में बिजली संकट को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। अगले 20 दिनों तक रेलवे ने कम से कम 1100 ट्रेनों को कैंसिल किया है। रेलवे के इस फैसले के कारण यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले कुछ वक्त से रेलवे बिजली संकट का सामना कर रहा है। इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने देश के अलग-अलग कोने में कोयले की आपूर्ति के लिए मालगाड़ी से 15 प्रतिशत अतिरिक्त कोयले की ढुलाई कर रहा है। ऐसे में देश में कोयले की ढुलाई में किसी तरह की परेशानी न हो इस कारण कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।

बता दें की रेलवे ने मई के महीने तक कम से कम 1100 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है जिसमें 500 एक्सप्रेस ट्रेनें हैं और 580 पैसेंजर ट्रेनों को शामिल किया गया है। ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top