logo
Latest

मुख्यमंत्री धामी ने किया हस्त निर्मित उत्पादों का निरीक्षण।


रूद्रपुर/उत्तराखण्ड लाइव: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित गांधी पार्क में भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने आध्यात्मिक प्रचार सामाग्री, आयुर्वेदिक उत्पाद आदि स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा प्रकल्प प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

धामी
इस अवसर पर धामी जी ने कहा कि ईश्वर की कृपा के बिना पत्ता एवं कण तक ईधर से उधर नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐंसे स्थानों पर आने का अवसर ईश्वर की कृपा से ही संभव है, अन्यथा कोई समस्या या उत्पन्न हो जाती है जिससे व्यक्ति चाह कर भी नहीं पहुॅच पाता है। उन्होंने राज्य की खुशहाली, समृद्धि, आपदाओं से मुक्ति के साथ ही चहुॅमुखी विकास की कामना की तथा सन्तों का आशीर्वाद लिया।

धामी
इस अवसर पर सर्वश्री आशुतोष महाराज जी, स्वामी उमेशानन्द, साध्वी रबिया भारती, कथावचक वैष्णवी भारती जी सहित क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ आशीष भटगाई, अपर जिलधिकारी ललित नारायण मिश्र आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: युवा प्रधान ने साल भर में ही बदल दी गांव की तस्वीर।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top