logo
Latest

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आढ़त बाजार निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश


देहरादून : मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने शुक्रवार को सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर आढ़त बाजार के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए से कार्य शुरू होने से पूर्ण होने तक प्रत्येक स्तर पर कार्य पूर्ण होने की समयसारिणी की भी मांग की। मुख्य सचिव ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सभी बुनियादी आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाए। अग्निशमन आदि के लिए उचित स्थान निर्धारित किया जाए। चयनित भूमि का अधिक से अधिक एवं बेहतर तरीके से उपयोग किया जाए। कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान भी रखा जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि हितधारकों से परामर्श लेते हुए दुकानों का आवंटन पूर्व में ही कर लिया जाए, ताकि व्यापारी को पता हो कि उसे कौन सी दुकान आवंटित है। आवंटित दुकान का डिजाइन उसके कार्य के अनुरूप हो, इसके लिए उनसे सुझाव अवश्य लिए जाएं।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव एस.एन. पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी एवं अपर सचिव विनीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top