logo
Latest

संस्कार भारती चंडीगढ़ इकाई के तत्वाधान में क्ले मॉडलिंग कार्यशाला सम्पन्न


चंडीगढ़ : गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में संस्कार भारती चंडीगढ़ इकाई एवं वृद्धि एजुकेशनल स्कूल और सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में क्ले मॉडलिंग कार्यशाला का आयोजन वृद्धी स्कूल जगतपुरा में शिल्पकला संयोजक गुरमीत गोल्ड उपाध्यक्ष संस्कार भारती एवम भारती वंदना संयोजक चित्रकला विधा के सयुक्त प्रयास से सम्पन हुआ इस अवसर पर बच्चों ने पहली बार क्ले मॉडलिंग सीखी वह बहुत ही उत्साहित हुए

कार्यशाला के आरंभ में दोनों कलाकारों ने विद्यार्थियों को गणेश चतुर्थी का महत्व और स्वतंत्रता सैनानियो की गणेश विसर्जन की कथा सुनाई। ईको फ्रेंडली बायोडग्रडेबल मटेरियल से गणपति बप्पा की प्रतिमा बनाने का महत्व बताया ओर बताया कि इस प्रतिमा का धर के टब में ही मूर्ति का विसर्जन कर उस मिटी को गमलों में डाल ले इस अवसर
कार्यशाला में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया व बहुत सुंदर गणपति बनाये। कार्यशाला में गुरमीत गोल्डी और भारती वंदना को वृद्धि एजुकेशनल स्कूल और सोशल वेलफेयर सोसाइटी की श्रीमती प्रनीता विश्वास ने कार्यशाला के आयोजन के लिए संस्कार भारती इकाई चण्डीगढ़ का धन्यवाद किया व कलाकारों का सम्मान कर रिफ्रेसमेंट दिया गया

TAGS: No tags found

Video Ad


Top