logo
Latest

पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर एक्शन में सीएम धामी, पहुंचें बद्रीनाथ, दिए ये निर्देश…


Uttarakhand News: उत्तराखंड में 21 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए आ रहे है। पीएम मोदी के प्रस्तावित केदारनाथ और बदरीनाथ दौरे से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी आज बदरीनाथ धाम के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुए अहम निर्देश दिए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के तहत बुधवार को मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्‍होंने तैयारियों का जायजा लिया और समीक्षा की। बदरीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा करते हुए सीएम ने प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान सीएम धामी ने प्रशासन को जरूरी टिप्स भी दिए। सीएम धामी ने तीर्थ यात्रियों से बातकर धाम में सुविधाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारी भी जुटाई। उन्हाेंने निर्माण एजेंसी को तेजी के साथ निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिए हैं।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ में पूजा-अर्चना के बाद वहां पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। पीएम दौरे को लेकर शासन अलर्ट पर है। इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित निर्मादायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top