logo
Latest

संगठन की सक्रिय सदस्या के निधन पर जताया शोक।


ऋषिकेश/उत्तराखण्डको सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती- ढालवाला की वर्चुअल बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में संगठन की वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्या श्रीमती रीता गैरोला के आकस्मिक निधन पर हार्दिक शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये एवं उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि श्रीमती रीता गैरोला समय-समय पर अपने अमूल्य सुझाव संगठन को देते रहते थे उनके निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति होना असम्भव है। संगठन के मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल ने विश्वास दिलाया कि संकट की घड़ी में पूरा संगठन शोक संतप्त परिवार के साथ खडा है। बैठक में विजेन्द्र सिह रावत ,गोपालदत्त खंडूडी,बिरेन्द्र सिंह कृषाली, धर्म सिंह,यशपाल चौहान,जोत सिह सुरियाल,राजेन्द्र भण्डारी,हृदय राम सेमवाल, कृष्ण कुमार वर्मा,राम प्रसाद रयाल, सुन्दर लाल रयाल, ओमप्रकाश थपलियाल,शिव दयाल उनियाल, गुरू प्रसाद बिजल्वाण, अनुसूया बिजल्वाण, राम मोहन नौटियाल, विशेश्वर प्रसाद कण्डवाल,बृज मोहन नौटियाल,रमेश चन्द्र रतूडी,दर्मियान सिंह जेठूडी, देवेन्द्र जोशी,श्याम सिंह राणा, कान सिंह पुण्डीर,शीला रतूडी, नीलम सिंह, निर्मला नेगी,शशि किरण जोशी,मधुसेन आदि उपस्थित थे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top