logo
Latest

यहां झील में मिला शव,हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस।


नैनीताल/उत्तराखण्ड लाइव। उत्तराखंड की भीमताल झील में एक युवक का शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई । पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और कार्यवाही शुरू की । मृतक के भतीजे ने हत्या की आशंका जताई है ।

नैनीताल जिले के भीमताल स्थित झील में आज सवेरे एक शव दिखाई दिया । शव दिखने के बाद राहगीरों ने पुलिस और 108 को फोन किया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से झील से शव को निकाला ।

शव की शिनाख्त मेहरागांव के थपलिया गांव निवासी गोपाल बृजवासी के रूप में हुई है । सूचना के बाद पहुंचे मृतक के भतीजे ने गर्दन के पीछे नील के निशान और आसपास खून के धब्बों के चलते हत्या का शक जाहिर कर पुलिस से जांच की मांग की है ।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top