Latest
धर्मपाल रावत तीसरी बार उत्तराखंड युवा मंच के बने अध्यक्ष
Uttarakhand Live November 19, 2023
चण्डीगढ़ : आज उत्तराखंड युवा मंच की चुनाव परक्रिया गढ़वाल भवन सेक्टर 29 में मोहन सिंह थपलियाल व रतन असवाल ( चुनाव आयुक्त) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे सर्व सहमति से निर्विरोध नई कार्य कारिणी हेतु नए पदाधिकारयों का चुनाव 2023-2025 के लिए संपन्न हुआ, जिसमें प्रधान धर्मपाल रावत, उप प्रधान राकेश कुमार,महासचिव रविन्द्र चौहान, सह सचिव अरविंद रावत ,अतिरिक्त सह सचिव मुकेश रावत, खेल एवम सांस्कृतिक सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन चंदर चुने गए ।
Video Ad

Top