संगठन को मजबूत करने को हुई चर्चा।
उत्तराखंड लाइव:सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की मासिक बैठक शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में पेन्शनर्स भवन ढालवाला में संपन्न हुई। बैठक में सुन्दर सिंह गुसांईं,गुलाब सिंह गुसांईं, डा. रघुवीर सिह बिष्ट, दर्मियान सिंह जेठुडी,राम मोहन नौटियाल, खुशहाल सिह राणा, श्रीमती पुष्पा उनियाल,श्रीमती लक्ष्मी बिष्ट,शीला रतूडी के द्वारा संगठन को कुर्सियाँ दान करने एवं श्रीमती निर्मला नेगी द्वारा दो बडी दर्रियां तथा श्री पूर्ण सिंह रावत एवं श्री विशेश्वर प्रसाद कण्डवाल द्वारा चार पंखे एवं श्री कर्ण सिंह राणा द्वारा संगठन के कार्यालय पर विद्युत कनेक्शन लगाने पर सदन में संगठन के समस्त सदस्यों द्वारा सभी सम्मानित दान- दाताओं का आभार व्यक्त कर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, मंत्री वीरेंद्र पोखरियाल,संरक्षक हंस लाल असवाल,शंकर दत्त पैन्यूली,हृदय राम सेमवाल,देवी प्रसाद रतूडी, जयपाल सिह नेगी,गोपाल दत्त खंडूडी,दिनेश प्रसाद बिजल्वाण,कुवर सिंह रावत,कृष्ण कुमार वर्मा, अरविंद तोमर,ओमप्रकाश थपलियाल,बलवीर पंवार,चन्दन सिंह बिष्ट,घनश्याम नौटियाल,प्रेम बहादुर थापा,शीला रतूडी,लक्ष्मी बिष्ट,पुष्पा उनियाल,मंजुला मिश्रा,निर्मला नेगी आदि उपस्थित थे*।
Video Ad
