logo
Latest

दिव्यांगों ने “उड़ान हौसलों की” सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों को किया मंत्रमुग्ध


चंडीगढ़ (कुलदीप धस्माना) रविवार को टैगोर थियेटर, सेक्टर-18 चंडीगढ़ में पौड़ी गढ़वाल एकता मंच रजि० चंडीगढ़ द्वारा मंच के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री देवेंद्र सिंह रावत जी की स्मृति में उत्तराखंड की दिव्यांग प्रतिभाओं के उत्थान एवं कल्याणार्थ सांस्कृतिक कार्यक्रम “उड़ान हौसलों की” द्वितीय संस्करण. का आयोजन किया गया।

उड़ान हौसलों की

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुसूदन बलूनी, दीपक बलूनी, अरुण ग्रोवर, भूपेंद्र शर्मा, विक्रम सिंह बिष्ट, द्वारा विधिवत तौर पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं अन्य कई गणमान्य लोगों एवं विशेष अतिथियों, द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ियों एवं दूरदराज के क्षेत्रों से आए हुए दिव्यांग कलाकारों ने अपनी कला एवं हुनर के प्रदर्शन से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए दर्शक इन दिव्यांग कलाकारों की कला एवं हुनर को देखकर तालियों की गड़गड़ाहट से इन कलाकारों की हौसला अफजाई की। इस कार्यक्रम में गीतकार संगीतकार एवं नृत्य कार सभी लोग दिव्यांगजन ही थे कार्यक्रम में उत्तराखंड की प्रसिद्धि लोक गायिका कल्पना चौहान ने अपने लोकगीतों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य कलाकारों मे सुरेंद्र कमांडर, सुधीर ग्वाडी, धन सिंह कोरंगा, निर्मल कुमार, विजय बिष्ट, मुकेश कुमार, सतीश मधुर, निर्मला मेहता, प्रेमा विश्वास, रेखा मेहता, नीलिमा रॉय, अंजलि, प्रवीण नेगी, तथा संगीतकार राजेंद्र चौहान जी उपस्थित थे ।

ट्राइसिटी चंडीगढ़ में पौड़ी गढ़वाल एकता मंच पहली संस्था है जिन्होंने दिव्यांग कलाकारों को अपनी कला और हुनर को निखारने के लिए दूसरी बार चंडीगढ़ में भव्य मंच प्रदान किया।

पौड़ी गढ़वाल एकता मंच के मीडिया प्रभारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को कराने का पौड़ी गढ़वाल एकता मंच का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के दूरदराज के गांवों एवं सुदूर पहाड़ियों के बीच में गुमनामी की जिंदगी काटने वाले उन दिव्यांग जनों को अपने हुनर को निखारने के लिए कला के क्षेत्र में एक मंच प्रदान करना अथवा समाज के बीच में उनके प्रति सहयोग की भावना को जागृत करना और उनकी आर्थिक एवं मानसिक स्थिति को सुदृढ़ करना यही मंच का मुख्य उद्देश्य है कार्यक्रम के अंत में मंच के सभी पदाधिकारियों महेंद्र सिंह रावत, रतन सिंह नेगी, दिलबर सिंह रावत, पदमेंद्र सिंह रावत, अजित सिंह रावत, सुनील सिंह गुसाईं, रणवीर बिष्ट, बृजमोहन सिंह रावत, धन सिंह चौहान, सोम प्रकाश कुकरेती, आशीष बुटोला, विक्रम सिंह तड़ियाल, निर्मल सिंह रावत, अमर सिंह रावत, हर्षवर्धन सिंह रावत, अनूप रावत, मनोज सिंह रावत, राकेश रावत, दिनेश नेगी, रणवीर सिंह रावत, तथा मंच के संयोजक मातबर सिंह रौथाण, धीरेंद्र मोहन नेगी, दयानंद बड़थ्वाल, विजय सिंह रावत, भरत पवार, ने कार्यक्रम में पहुंचे हुए सभी दिव्यांग कलाकारों, मुख्य एवं विशेष अतिथियों, पत्रकार बंधुओ, एवं उपस्थित सभी गणमान्य, लोगों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top