दिक स्कूल में लगाया आंखों का फ्री चेकअप कैंप 515 स्टूडेंट्स का हुआ फ्री आई चेक अप
मनीमाजरा : वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनीमाजरा में रोटरी क्लब की प्रमुख सदस्य इंदु लूथरा ने ग्रोवर आई लेजर हॉस्पिटल सेक्टर 35 ए के सहयोग से रोटरी क्लब द्वारा फ्री आई चेकअप कैंप लगाया ।
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम सेखरी और रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान सलिल चोपड़ा की उपस्थिति में कैंप की शुरुआत कक्षा ग्यारहवीं के स्टूडेंटस की आंखों के चेकअप से की गई ।
ग्रोवर आई लेजर अस्पताल सेक्टर 35 ए के डाक्टर अमित शर्मा ने 515 स्टूडेंट्स का फ्री आई चेकअप किया जिसमें 60 के करीब जिन बच्चों की आंखें कमजोर थी उन्हें चश्मा लगाने के लिए कहा गय। इस अवसर पर 87 वर्ष की प्रोफेसर इंदु लूथरा ने खुद स्कूल में आकर टीचर्स और स्टूडेंट्स को आशीर्वाद दिया । 87 वर्ष की आयु में भी प्रोफेसर इंदु लूथरा का समाज सेवा के प्रति बुलंद हौंसला काबिले तारीफ था । प्रिंसिपल पूनम सेखरी ने डॉ रोहित और डॉक्टर ऋषभ ग्रोवर का तथा प्रोफेसर इंदु लूथरा का धन्यवाद किया ।
Video Ad
