logo
Latest

निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप 1 मई को देहरादून मे आयोजित


देहरादून : राष्ट्रव्यापी कैंपेन मिशन चिरंजीवी भारत के अंतर्गत स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप जरूरतमंद वर्ग के लिए 1 मई को बिष्ट वेडिंग प्वाइंट, बालावाला, देहरादून मे आयोजित करवाने जा रही है।फिजीयोथेरेपी
जिसमें पीजीआई चंडीगढ के प्रसिद्ध डाक्टर्स निशुल्क उपचार करेंगे साथ ही आम जनमानस को आज के जीवनशैली रोग (लाइफस्टाइल डिस्ऑर्डर) जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी लोगो को जागरूक करेंगे।इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि एसएपीटी इंडिया आमजनमानस की पीड़ा को दूर करने के मन्तव्य से यह राष्ट्रवयापी कैम्पेन चला रही है और पूरे देश भर में “एक्सरसाइज- द न्यू मॉडर्न मेडिसिन” का प्रचार कैंप के माध्यम से करके आमजनमानस को सदैव जागरूक करने के लिए कटिबद्ध है और उन्होने इस कैंप मे प्रदेश की जनता को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। वरिष्ठ समाजसेवक एवं राज इंटरप्राइजेज के निर्देशक श्री खेमराज उनियाल जी ने बताया कि वह क्षेत्र में बढ़ती हुई आम जनमानस की समस्याओ के प्रति सदैव प्रतिबध्द हैं और इस कड़ी में यह कैंप सभी प्रदेश वासियो को सही एवं निशुल्क उपचार मिले इसलिए आयोजित करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: युवा प्रधान ने साल भर में ही बदल दी गांव की तस्वीर।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top