Latest
सौगात: मसूरी में नही मिलेगा जाम, केंद्र की मिली राज्य को बड़ी सौगात…
Uttarakhand Live April 28, 2022
देहरादून जिले के मसूरी क्षेत्र में जाम की समस्या काफी लंबी है, क्योंकि पुराने समय से ही इस क्षेत्र में काफी ट्रैफिक रहता है। यहां आने वाले पर्यटकों को पीक टाइम में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब यह समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी। मसूरी में पर्यटकों को अब ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने देहरादून-मसूरी मार्ग में 2.74 किलोमीटर लंबी सुरंग की परियोजना को मंजूरी दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है।
मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इस परियोजना के लिए सुरंग के निर्माण में लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। टनल बनाने का प्रस्ताव बहुत पहले केंद्र सरकार को भेजा गया था। अब केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने के लिए एक कंसल्टेंट कंपनी भी तय की है।
Video Ad

Top