विद्यार्थियों के वेलफेयर के लिए काम करने को इनसो हमेशा तत्पर : गोयत
इनसो ने डॉ. एचएसजे इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में 2 एयर कंडीशनर भेंट किए
चण्डीगढ़ : इनसो ने स्टूडेंट कौंसिल के इस सत्र के अपने घोषणापत्र पर काम करते हुए डॉ. एचएसजे इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में 2 एयर कंडीशनर उपलब्ध कराए।
पीयूसीएससी के नवनिर्वाचित सचिव दीपक गोयत ने कहा कि इनसो ने पहले भी पंजाब यूनिवर्सिटी को 10 वाशिंग मशीन और 11 सेनेटरी पैड वाइंडिंग मशीन व इनक्यूबेटर उपलब्ध करवाए थे। इसके अलावा इनसो ने पंजाब विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को विधानसभा एजुकेशनल ट्रिप, सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की प्लेसमेंट ड्राइव भी करवाई थी, जिसमें 80 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्राप्त हुई थी व इनसो स्टूडेंट स्कॉलरशिप के तहत कई विभागों के टॉपर्स को स्टडी मैटेरियल भी दिया था।
दीपक गोयत ने बताया कि इनसो सदैव विद्यार्थी हितों के लिए काम करती रही है और इसी श्रेणी में आज अपने मेनिफेस्टो में किए वायदों को पूरा करने के क्रम में डॉ. एचएसजे इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में 2 एयर कंडीशनर भेंट किए।
उन्होंने आगे बताया कि इनसो ने हमेशा जमीनी स्तर पर काम करते हुए विद्यार्थियों को पेश आने आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रयास करती है और इसी श्रेणी में इनसो ने यह कदम उठाया है।
इस अवसर पर दीपक गोयत के साथ साथ प्रवेश बिश्नोई, पूर्व सचिव, पीयूसीएससी, अनुराग वर्धन, पीयूसीएससी उम्मीदवार, कश्मीर राणा, रितिक श्योराण, कार्यकारी अध्यक्ष, इनसो, निखिल, बीडीएस अंतिम वर्ष, गौरव कुमार, तेज प्रकाश अभिषेक गोयत और युद्धवीर राणा, बीडीएस द्वितीय वर्ष एवं पंजाब विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
Video Ad
