logo
Latest

हरेला हमारी परम्परा, हमारी संस्कृति की प्रतीक है : ज्योति रौतेला


देहरादून :मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन व काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल द्वारा संयुक्त रुप से पंचायती मन्दिर गांधी रोड़ देहरादून में हरेला महोत्सव के मनाया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला व मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष व काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल की संयोजक आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने संयुक्त रुप से हरियाली की पूजा अर्चना की गई।

हरेला

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि हरेला हमारी परम्परा, हमारी संस्कृति की प्रतीक है मॉ नंदा देवी के मायके से जुड़ी हमारी परम्पराओं को इससे जोड़कर देखा जाता है उत्तराखण्ड़ में हमारी बेटीयों को मायके से खुशहाली के रुप में हरियाली भेजने की परम्परा है, शिव-पार्वती के रुप में भी ये परम्परा विद्धमान रही है। उन्होने कहा कि राज्य की जनता को हरेला महसोत्सव व घी संक्राद की शुभकामनाए देते हुए कहा कि हमें अपने राज्य की इस प्राकृतिक व सास्कृतिक विरासत को अपने आने पीढी के लिये भी सहज के रखना है, इस प्रकृतिक व सास्कृतिक विविधता के सम्वर्धन व सुवर्धन के लिये भी प्रयास करना है।

यह भी पढ़ें हरेला पर्व : विकास एवं पर्यावरण में संतुलन होना जरूरी है : मुख्यमंत्री
मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष व काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल की संयोजक आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने सभी को हरेला की शुभकामना देते हुए बताया हमें अपने राज्य की इस प्राकृतिक व सास्कृतिक विरासत को अपने आने पीढी के लिये भी सहज के रखना है, इस प्रकृतिक व सास्कृतिक विविधता के सम्वर्धन व सुवर्धन के लिये भी प्रयास करना है। उन्होने कहा कि आज घी संक्राद भी है मैं राज्य के सब लोगों को हरेला महसोत्सव व घी संक्राद की शुभकामनाए दी।

यह भी पढ़ें धरती के श्रृंगार का आधार है हरेला पर्व : डॉ0 धन सिंह रावत
पं0 शशि बल्लभ शास्त्री व पं0 विपिन द्वारा हरियाली की पूजा अर्चना सम्पन्न कराई तथा झंगोरे की खीर व मंडुवे की पकौड़ी के प्रसाद के रुप में वितरित की गई। कार्यक्रम में पार्षद उर्मिला थापा, नजमा खान, कौशल्या देवी, रेखा डिंगरा, अनुराधार तिवारी, सुमन काला, बाला शर्मा, उमा देवी, कुलदीप प्रसाद, हरीश नागपाल, दीपक बसंल, गब्बर सिंह बिष्ट बबिता सिंह, राजेश भटट्, गौरव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री जागेश्वर धाम में पहुंचकर प्रसिद्ध श्रावणी मेले का किया शुभारंभ

TAGS: No tags found

Video Ad



Top