नेशनल गेम्स: शूटिंग में हरियाणा और तमिलनाडु ने जीते स्वर्ण पदक
देहरादून,उत्तराखंड लाइव : 38वें राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग स्पर्धा में हरियाणा और तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। पुरुष वर्ग के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में हरियाणा के ओलंपियन अनीष भानवाला ने 31 प्वाइंट अर्जित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में तमिलनाडु की राजू नर्मदा निथिन ने 254 प्वाइंट के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
पुरुष वर्ग में कांटे की टक्कर
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, त्रिशूल शूटिंग रेंज में गुरुवार को हुई इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में सर्विसेज के गुरुप्रीत सिंह ने 28 प्वाइंट के साथ रजत पदक, जबकि पंजाब के विजय वीर सिद्धू ने 26 प्वाइंट के साथ कांस्य पदक जीता।
महिला वर्ग में नर्मदा ने किया कमाल
10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में महाराष्ट्र की बोर्स आर्या राजेश ने 252.5 अंकों के साथ रजत पदक, जबकि हरियाणा की रमिता ने 230.4 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
अनीष का तीसरा नेशनल गेम्स पदक
हरियाणा के अनीष भानवाला ने बताया कि यह उनका तीसरा नेशनल गेम्स पदक है। इससे पहले वह गुजरात नेशनल गेम्स में स्वर्ण और गोवा में 37वें नेशनल गेम्स में रजत जीत चुके हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और प्रशिक्षकों को दिया।
ओलंपिक पर नर्मदा की नजर
तमिलनाडु की राजू नर्मदा निथिन के लिए यह तीसरे नेशनल गेम्स थे, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने का सपना पूरा किया। उन्होंने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतना है। नेशनल गेम्स की रैंकिंग के आधार पर वह इंटरनेशनल इवेंट्स के लिए जाएंगी।
देहरादून में 5 फरवरी तक विभिन्न शूटिंग स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें देशभर के निशानेबाज अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।