logo
Latest

रोटरी मिडटाउन चंडीगढ़ द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


चंडीगढ़ : (कुलदीप धस्माना) । आज ग्राम दरिया में स्थित स्वास्थ्य केंद्र नजदीक लालां वाला पीर दरिया में रोटरी मिडटाउन चंडीगढ़ द्वारा विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया इसमें आरसीसी दरिया की पूरी टीम ने संयोजक की भूमिका निभाई, शिविर में 300 से 400 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा लगभग इतने ही लोगों को निशुल्क दवाएं वितरण किया की गईं।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद एवं वर्तमान अपर महाधिवक्ता भारत सरकार सत्यपाल जैन शामिल हुए। रोटरी मिडटाउन चंडीगढ़ के प्रधान जीतन भामरी जी डॉक्टर मंजू शर्मा, सलिल देव बाली, डॉ नितिन माथुर , संजीव चैकर, डॉ अनुराग शर्मा, कार्डियोलॉजिस्ट ओजस हॉस्पिटल डॉक्टर नितिन माथुर डॉक्टर जितेंद्र कुमार एवं प्रथम लैब के पुनीत आहूजा ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल दुबे, डिप्टी मेयर हरजीत सिंह, पार्षद गीता चौहान तथा स्थानीय पार्षद विमला दुबे, एवं शैलजा शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहीं।

रोटरी आरसीसी दरिया के अध्यक्ष बलजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि डॉक्टर विनोद शर्मा, दीपक उनियाल, रामकुमार लल्ला, हरिश्चंद्र शर्मा, सुषमा, प्रभा सिंह फ्रेंड्स क्लब के अजय पासवान, सूरज, राहुल ठाकुर, राम शुक्ला, सतीश शर्मा धनंजय पासवान एवं राजेश शर्मा ने भरपूर सहयोग किया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top