logo
Latest

इनर व्हील क्लब चण्डीगढ़ हॉर्मोनी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की


चण्डीगढ़  : इनर व्हील क्लब चण्डीगढ़ हार्मोनी की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा कपूर ने प्रेजिडेंट डॉ. नीरजा कुमारी की अध्यक्षता में क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों व गतिविधियों की जानकारी ली तथा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। सेक्रेटरी मोना शर्मा ने किए गए कार्यों की रिपोर्ट दी तथा प्रेजिडेंट ने आगामी कार्य योजनाओं से सभी को अवगत करवाया जिसमें पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य,सेवा, विकलांग सहायता, नशामुक्ति, गरीब बच्चों मुफ्त शिक्षा आदि कार्य शामिल हैं।

क्लब द्वारा सेक्टर 49 के सरकारी स्कूल की एक छात्रा को गोद लिया गया है जो आईटी के क्षेत्र में खुद को शिक्षित करना चाहती थी परन्तु धनाभाव के कारण उसने पढ़ाई-लिखाई का विचार लगभग छोड़ दिया था। क्लब द्वारा रेहड़ी-पटरी वालों को प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न करने के बारे में भी शिक्षित किया गया। क्लब लड़कियों और आर्थिक रूप से गरीब महिलाओं को स्वच्छता के बारे में शिक्षित करते हुए उन्हें महीने-दर-महीने सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जा रहें हैं। इस अवसर पर क्लब पदाधिकारी इंदिरा सेन भी मौजूद रहीं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top