logo
Latest

IPL का आज पहला मैच,10 टीम कर रही मेजबानी,आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दिखाएगी दमखम


देश/उत्तराखंड लाइव: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

2011 के बाद यह पहला मौका होगा जबकि विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी। इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में दो नई टीम आईपीएल में पदार्पण करेंगी।

देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को 2019 बाद पहली बार स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। आईपीएल के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे और स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक इसे स्टेडियम में जाकर देख पाएंगे।

मैच 60 से बढ़कर 74 हुए

दो नई टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा। सभी टीम लीग चरण 14 मैच ही खेलेंगी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top