Latest
अभी अभी गंगा घाट पर डूबा छात्र, SDRF का रेस्क्यू जारी,,
Uttarakhand Live April 20, 2022
ऋषिकेश। आज शाम लगभग पौने पांच बजे sdrf ढालवाला को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शीशमझाड़ी के स्वामी नारायण घाट पर गंगा में स्नान करने के दौरान डूब गया है। सूचना पर sdrf इंचार्ज कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम संसाधनों के साथ मौके पर पहुंच गई।
जंहा गंगा में रेस्क्यू अभियान सुचारू है। जानकारी के अनुसार अमन पुत्र दिलशाद निवासी गली न0 06 शीशमझाड़ी, मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल,दोस्तों के साथ घाट पर स्नान करने लगा इस बीच वह गंगा की धाराओं की चपेट में आ गया, और डूब गया।
बताया जा रहा है कि अमन इंटरमीडीएट का छात्र था। रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ टीम के सुरेश तोमर,मातबर,सुमित,किशोर कुमार व रमेश भट्ट जुटे हुए हैं।
Video Ad

Top