logo
Latest

केंद्रीय विद्यालय ऋषिकेश ने मनाया “राष्ट्रीय एकता दिवस”


ब्यूरो/उत्तराखंड लाइव: केंद्रीय विद्यालय ऋषिकेश में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ   सुंदरी कंडवाल, पार्षद मीरानगर ने दिप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श सुधा गुप्ता ने श्री वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक व छात्र-छात्राओं ने  राष्ट्रीय एकता की सामूहिक  शपथ ली। इसके साथ  ही एकता की भावना से ओत-प्रोत ‘हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है…..’ समूहगान विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।  इसी क्रम में दृष्टि एवं रिद्धिमा ने
सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृत्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।  प्राचार्या महोदया ने अपने संबोधन में छात्रों को पटेल जी के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करते हुए राष्ट्रीय एकता में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
इसी अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भी आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले छात्रों को मुख्या अतिथि महोदया ने झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे भी सरदार वल्लभभाई पटेल की तरह अपने व्यक्तित्व को कर्मठता, सत्यनिष्ठा एवं देश प्रेम से युक्त साँचे में ढालें तथा सदैव देश हित के लिए तत्पर रहें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top