देहरादून में विधिक साक्षरता जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
देहरादून : उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश के अनुपालन में जनपद देहरादून के विभागों के सहयोग एवं समन्वय से वरिष्ठ नागरिकों सह जागरुकता अभियान (Awareness Drive for Senior आयोजित किया जा रहा है, जिसके ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों के मेडिकल चैकअप आदि हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे है, अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की पहचान आवश्यकतानुसार उनकी मदद के उपाय तथा पुलिस विभाग द्वारा उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा की जानी है। इसके अतिरिक्त माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश के अनुपालन में अनुपालन में नालसा (आदिवासी अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन) योजना 2015 के तहत जनपद देहरादून में आदिवासी समुदाय को विधिक सेवा मेडीकल / स्वास्थ्य तथा सरकार की अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है।
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं मा० जिला न्यायाधीश / मा० अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार जनपद देहरादून के राजकीय आश्रम पद्यती विद्यालय हरिपुर कालसी, विधिक साक्षरता जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में मा० वरिष्ठ सिविल जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, वरिष्ठ नागरिकों के हित की सरकारी योजनाएँ, बालकों से संबंधित विधि, आदिवासी समुदाय से संबंधित योजनाए, वन कानून आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। सहायक समाज कल्याण अधिकारी आकाश दीप द्वारा वरिष्ठ नागरिकों अन्य हेतु सरकार की पेंशन योजनाओं, आदिवासी समुदाय के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के संबंध में जानकारी दी राजस्व विभाग के राजस्व कानूनगों द्वारा राजस्व विभाग से बनने वाले प्रमाण पत्रों के संबंध में जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मनीष तीवारी द्वारा वाहन चलाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों, यातायात नियमों एवं यातायात संकेतों के संबंध में जानकारी दी गई। टीम द्वारा उपस्थित बच्चों एवं स्टाफ का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं दवाईयां वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग के हरीश पैन्यूली द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। में छात्र छात्राओं को नालसा द्वारा संचालित कानूनी सेवा प्राधिकरणों के से आपदा शिविर में छात्र छात्राओं को नालसा द्वारा संचालित कानूनी सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से आपदा पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाओं के लिए योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी सड़क सुरक्षा / यातायात नियम, पोक्सो अधिनियम, अपराध इत्यादि विषय पर जानकरी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम में आयोजित कराई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य अन्य अध्यापकगण डा. प्रदीप, डा. उषा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुमारी शिवानी, त्रिलोचन जोशी आदि अधिकारी / भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सरल कानूनी ज्ञान माला की पुस्तकें भी वितरित की।
Video Ad
