Latest
लायंस क्लब के प्रधान ने अपनी माता की याद में डेड बॉडी स्टोरेज फ्रिज किया डोनेट
Uttarakhand Live
September 19, 2024
डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) लायन क्लब डेराबस्सी 321 के प्रधान नितिन जिंदल द्वारा गत दिनों उनकी माता राजकुमारी जी स्वर्ग सिद्धार्थ गए थे उनकी याद में उन्होंने डेराबस्सी शहर वासियों को जरूरत पड़ने पर डेड बॉडी रखने के लिए अपनी ओर से फ्रिज भेंट किया।
उन्होंने बताया कि जिन परिवारों के सदस्य विदेश में काम करते हैं अगर उनके किसी परिवार के सदस्य की शहर में अचानक मौत हो जाती है तो उनकी डेड बॉडी को रखने के लिए उन्होंने अपनी तरफ से क्लब को फ्रिज भेंट किया यह जानकारी लायंस क्लब के जनरल फैक्ट्री सनंत भारद्वाज द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि जरूरतमंद व्यक्ति उपेश बंसल (9041047444) और पवन धीमान पम्मा (9872523700) के दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकता है।
Video Ad
Ads
Top