logo
Latest

लोक कल्याण समिति रजिस्टर्ड प्रतीतनगर रायवाला ने 15 सदस्यों को दिलाई अस्थाई सदस्यता


देहरादून : लोक कल्याण समिति रजिस्टर्ड प्रतीतनगर रायवाला के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल(विरु) ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति की प्रबंधकीय कार्यकारिणी की बैठक में सम्यक विचारोपरंत लिए गए निर्णय के अलोक में स्थानीय कर्मठ, जुझारू, अनुभवी एवं कुशल 15 सदस्यों को अस्थायी सदस्यता प्रणाम पत्र देकर सदस्यता दिलाई गई । जिसमें महेन्द्र सिंह राणा, गोपाल दत्त सेमवाल, राजेंद्र प्रसाद तिवाड़ी, अनीता जुगलान, रेखा थपलियाल, लीला शर्मा , माया डबराल, रूचि सती, मनोहरी देवी, अंजू ओझा, आशीष उनियाल, नितीश सेमवाल, आयुष जोशी, रोहित नेगी, रोहित धमाका को अस्थाई सदस्यता प्रमाण पत्र देकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया । समिति के द्वारा सभी 15 अस्थायी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनायें दी गई ।

लोक कल्याण समिति रजिस्टर्ड प्रतीतनगर रायवाला के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (विरु) ने सभी अस्थाई सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र देने के बाद कहाँ की उनसे आशा एवं उम्मीद की जाती है, कि वह समिति के द्वारा भविष्य में किए जाने वाले सभी धार्मिक, सामाजिक एवं अन्य कार्यों पर बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता एवं सहयोग प्रदान करेंगे । इस दौरान लोक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष- बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव – नरेश थपलियाल, प्रवक्ता- विरेन्द्र नौटियाल(विरु), महिला कल्याण सचिव- अंजू बडोला, उप सचिव- देवकी सुवेदी, सदस्य- राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, आशीष सेमवाल, विशेष तिवाड़ी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top