वीडियो कॉल पर प्रेमिका से किया खुदखुशी का मजाक, हुई मौत।
प्रेमिका को मनाने को लाइव दिखा रहा था खुदकुशी का नाटक, हाथ से छूटा मोबाइल, सच मे छूटे प्राण।
ब्यूरो/उत्तराखंड लाइव: बिहार की राजधानी पटना से एक घटना सामने आई है। यंहा बाढ़ नामक क्षेत्र में एक प्रेमी को अपनी नाराज गर्लफ्रेंड को मनाना महंगा पड़ गया।
गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया जो उसके लिए जानलेवा साबित हो गया।
हुआ यूं कि खाना खाने के बाद युवक अपने कमरे में गया और प्रेमिका को मनाने की कोशिश करने लगा।
काफी मिन्नतों के बाद भी जब वो नहीं मानी तो उसने खुदखुशी करने की धमकी दी।
वीडियो कॉल के दौरान उसने फांसी का फंदा अपनी गर्दन में डाल लिया।
उसे उम्मीद थी कि प्रेमिका ऐसा करने से मान जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अचानक प्रेमी के हाथ से मोबाइल छूट गया। उसे पकड़ने के लिए वह टेबल से कूद गया।
कूदते ही फांसी का फंदा कस गया और उसकी मौत हो गई।
दिल दहला देने वाली यह घटना बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना के रूपस की है।
पुलिस ने बताया कि प्रेमी के हाथों से अचानक मोबाइल छूट गया। वह उसे पकड़ने के लिए टेबल से कूद गया।
उसके कूदते ही गले में पड़ा फंदा कस गया और उसकी मौत हो गई।
लाइव वीडियो देख रही प्रेमिका ने प्रेमी के पड़ोस में फोन करके बताया कि उसने फांसी लगा ली है।
इसके बाद पड़ोसी भागकर उसके घर पहुंचे और घरवालों को इसकी जानकारी दी। लोगों ने खिड़की से देखा तो प्रेमी फांसी के फंदे से लटक रहा था।
पुलिस ने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। हालांकि पुलिस सभी एंगल की जांच कर रही है।
Video Ad
