logo
Latest

उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी मान्यता प्राप्त दलों के साथ बैठक


एस.ए.एस. नागर (दयानंद/ शिवम) उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री कोमल मित्तल ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त दलों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए लगाया जाना है. इस प्रारूप में अध्यक्ष/सचिव जिला/हलाका स्तर पर बीएलए की नियुक्ति के लिए अधिकृत व्यक्ति की नियुक्ति करेंगे. बीएलए-2 प्रोफार्मा बीएलए-1 प्रोफार्मा में नियुक्त अधिकृत व्यक्ति द्वारा भरा जाएगा, जिसमें वह बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्ति करेगा। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी फॉर्म के बारे में बताया गया कि फॉर्म नं. 6 नए वोट के लिए फार्म नं. 7 मतदान हेतु फार्म नं. 8 करेक्शन/शिफ्टिंग/पीडब्ल्यूडी मार्किंग (पीडब्ल्यूडी मार्किंग)/डुप्लीकेट वोटर ऑनलाइन भारत चैट वाभिमत री पेमेंट https://voters.eci.gov in ns/वोटर हेल्प लाइन ऐप के उपयोग से भरा जा सकता है।अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर गीतिका सिंह, अपर उप आयुक्त सह अपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ. अंकिता कंसल सहायक आयुक्त (सामान्य), दिनेश प्रसाद, सीपीआई (एम), जसमीर लाल, कांग्रेस पार्टी, हरपित सिंह, कांग्रेस पार्टी, गुरिवंदर सिंह, शिरोमणि अकाली दल, राधे शाम, भारतीय जनता पार्टी, सतनाम सिंह, शिरोमणि अकाली दल, हरभजन सिंह, बहुजन समाज पार्टी, बहादुर सिंह, आम आदमी पार्टी, अजायब सिंह, कांग्रेस पार्टी, संजय कुमार, चुनाव तहसीलदार, सुरिंदर कुमार, चुनाव कानूनगो, डेराबस्सी, जगतार सिंह, जूनियर सहायक और जसविंदर कौर क्लर्क उपस्थित थे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top