Latest
पहाड़ों में नशा बेच रहा था यूपी का मोहम्मद शोएब, गिरफ्तार।
Uttarakhand Live April 19, 2022
पंतनगर/उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड यूपी का मोहम्मद शोएब पहाड़ों में नशे का कारोबार करता आ रहा है। पुलिस ने इसे पंतनगर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पिथौरागढ़ के अस्कोट थाने में अभियोग पंजीकृत होने के बाद वह फरवरी से फरार चल रहा था। गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित था।
एसटीएफ के इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सोमवार को एसटीएफ और अस्कोट थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उधमसिंहनगर जनपद में पंतनगर थाना क्षेत्र से आरोपी मोहम्मद शोएब (27) उर्फ मलिक पुत्र शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला नूरी नगर बहेड़ी जिला बरेली (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
Video Ad

Top