उत्तराखण्ड एकता मंच से जुड़ेंगी 100 से अधिक संस्थाएं।
राज्य के विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमती।
ब्यूरो/उत्तराखण्ड लाइव: उत्तराखण्ड राज्य में मूल निवास 1950 लागू करवाने व अंकिता भंडारी मामले में सीबीआई जांच करवाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर उत्तराखण्ड एकता मंच आगे आया है। मंच ने दिल्ली राजधानी से लेकर उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं को जोड़ने का काम कर रही है। अभी तक उत्तराखण्ड एकता मंच से लगभग 100 से अधिक संस्थाएं जुड़ चुकी हैं।
जानकारी देते हुए उत्तराखंड एकता मंच के सदस्य महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड के प्रमुख समाजसेवियों, राज्य आंदोलनकारियों एवं प्रमुख संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है l अक्तूबर को देहरादून आमंत्रित किया गया है। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य से सबंधित विभिन्न मुद्दों पर वार्ता होगी। बताया कि दिल्ली में विभिन्न संस्थाओं के साथ निम्नलिखित मुद्दों पर सहमति बनी है।
1) उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 5th Schedule घोषित हो।
2) उत्तराखंड में पहाड़ी मूल के लोगों को Schedule Tribe Status मिले।
3) उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मूल निवास 1950 लागू हो।
4) अंकिता भंडारी केस की CBI जांच हो, जल्द न्याय मिले।
बताया कि उत्तराखंड एकता मंच की टीम सभी समाजसेवियों, आंदोलनकारियों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर इन मुद्दों पर समर्थन जुटा रही है जिस पर सभी अपनी सहमति भी जता रहे हैं, तथा एक स्वर में आवाज बुलंद करने की बात कह रहें है।
Video Ad
