logo
Latest

“माँ नंदा देवी” की डोली पहुंची मोहाली, दिया भक्तों को आशीर्वाद


मोहाली : (कुलदीप धस्माना )। उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति रजि. मोहाली द्वारा उत्तराखण्ड की आराध्य देवी “माँ नंदा देवी” की पवित्र डोली लक्ष्मीनारायण मंदिर, फेस 11, मोहाली में पहुंची। इस समारोह में माँ नंदा देवी की उत्तराखण्डी रीति-रिवाज से विशेष परिधान में पौराणिक डोली, छतोली, ढोलदमाऊँ, भंकोरे व 11 पंडितों के साथ 11 शंखनाद व घंटियों के साथ श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से माता की भव्य पैदल यात्रा ट्राईसिटी की कीर्तन मण्डलियों व ट्राईसिटी की सभी सभाओं के पदाधिकारियों की गहिरमामयी उपस्थिति हजारों लोगों के साथ हुई जिसका भव्य तरीके से स्वागत किया गया।

इस समारोह में ट्राईसिटी के अनेक मुख्य अतिथियों में सतनाम सिंह सन्धू चान्सलर चंडीगढ़ यनिवर्सिटी,के देवभूमि उत्तराखण्ड के थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा, पंजाब के पूर्व मंत्री उपाध्यक्ष भाजपा बलबीर सिंह सिद्धू, कुलवंत सिंह विधायक पंजाब मोहाली, उद्यागपति अनिल देवली, संजीव वशिष्ट जिला अध्यक्ष भाजपा मोहाली, अरविंद बलूणी टी.डी.एस. ग्रुप, महापौर अमरजीत सिंह सिद्धू,रोहित शर्मा प्रभारी शिवसेना चंडीगढ़ भी समारोह में उपस्थित रहे । सभी ट्राईसिटी में रहने वाले सभी उत्तराखण्डी प्रवासियों द्वारा इस समारोह में उपस्थितियां दर्ज करवाई गई।

भूपेन्द्र सिंह रौतेला (हैप्पी ) ने बताया कि इस सास्कृतिक सन्ध्या की पावन बेला पर समारोह में हमारे बीच उत्तराखण्ड से “माँ नंदा देवी” के जागरों के पुरीदा दर्शन फर्स्वाण, द्वारा मां नंदा देवी के जागरों ने सुर्खियां बटोरी वहीं गायक इन्द्र आर्य द्वारा भीमथुर आवज सभी दर्शकों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। लोकगायिका दीपा नगरकोटी ने भी अपनी में समा बांधा तो माही रावत की टीम ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। माँ नंदा की बधाणी टीम द्वारा सुन्दर डोली, छतोली, परम्परा ट्राईसिटी में अमिट छाप छोड़ गई। समापन पर समिति के प्रधान दीपक पूरिहार व महासचिव भुवन सिंह बिष्ट द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top