logo
Latest

टिहरी में कल आयोजित होगा बहुद्देशीय शिविर, आमजन बनवा सकते है ये दस्तावेज…


Tehri News:  टिहरी में  19 नवम्बर, 2022 को रा.इ.का. डांगी, ग्राम पंचायत क्वीडांग, विकासखण्ड भिलंगना में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुद्देशीय शिविर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जायेगा।

शिविर में आम जनमानस को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनकी समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगवाकर स्वास्थ्य परीक्षण, वैक्सिनेशन एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

तहसील घनसाली द्वारा विभिन्न प्रमाण-पत्र बनवाये जायेंगे। अग्रणी बैंक प्रबन्धक तथा जिला विकास प्रबन्धक (नाबार्ड) टिहरी गढ़वाल द्वारा बैंकिंग सम्बन्धी योजनाओं एवं वित्तीय समावेश के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की जायेगी एवं स्टॉल स्थापित किया जायेगा।

जनपद के समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य समस्त विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों को बहुद्देशीय शिविर में अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगवाते हुए स्वयं प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड भिलंगना में बहुउद्देशीय शिविर हेतु प्रस्तावित स्थल रा.इ.का. घण्डियालधार ग्राम पंचायत मुयालगांव को परिवर्तित कर रा.इ.का. डांगी, ग्राम पंचायत क्वीडांग में किया जायेगा।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top