Latest
गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल, चण्डीगढ़ के सहयोग से एनएबी द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन 26 को
Uttarakhand Live September 25, 2023
चण्डीगढ़ : ( कुलदीप धस्माना ) । गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल, सेक्टर 18, चण्डीगढ़ के सहयोग से नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी) 26 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, खिजराबाद, जिला मोहाली में एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर रहा है। एसोसिएशन की ओर से हर सप्ताह मोहाली के सभी सरकारी स्कूलों में नेत्र शिविर लगाए जा रहे हैं। आंखों की गंभीर समस्याओं या सर्जरी की आवश्यकता वाले मामलों को अस्पताल में भेजा जाएगा और जहां भी आवश्यकता होगी, चश्मा प्रदान किया जाएगा।

इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य आंखों की समस्याओं का शीघ्र पता लगाना और समय पर उपचार करना है जो उन्हें अपनी दृष्टि खोने से बचाने में मदद कर सकता है। संगठन के अध्यक्ष विनोद चड्ढा ने कहा कि गांव चांदपुर, ब्लॉक माजरी, मोहाली सिसवां-कुराली रोड पर एक स्थायी नेत्र देखभाल केंद्र और ऑक्यूपेशनल थेरेपी यूनिट स्थापित किया जा रहा है जो अब से लगभग एक महीने में चालू हो जाएगा। ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, बौद्धिक विकलांगता और बहु विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए ऑक्यूपेशनल थेरेपी इस केंद्र में उपलब्ध करवाई जाएगी, इसके अलावा नेत्रहीन और विकलांग व्यक्तियों के लिए शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण भी उपलब्ध होगा।
Video Ad

Top